Darbhanga News: दिल्ली मोड़ बस स्टैंड गोलीबारी मामले के चश्मदीद पर हमला, जख्मी

Darbhanga News:दिल्ली मोड़ गोलीकांड के एक चश्मदीद गवाह पर हमला कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.

By PRABHAT KUMAR | July 6, 2025 6:09 PM
an image

Darbhanga News: सदर. दिल्ली मोड़ गोलीकांड के एक चश्मदीद गवाह पर हमला कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. मनीष कुमार नामक युवक ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था. उसी शाम तीन बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि शनिवार की दोपहर दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड पर गोलीबारी की घटना हुई थी. इसके प्रत्यक्षदर्शी रहे मनीष कुमार यादव ने पुलिस को अपना बयान दिया था. इस पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इसमें मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि वारदात के समय वह वहां मौजूद थे. उसने हमलावरों की पहचान कर ली थी. उसने अपने बयान में हमलावरों के नाम भी बताये थे. मनीष बयान देने के बाद काकरघाटी की ओर चला गया जहां वह निर्माणाधीन मकान की देखभाल करता है. बताया जाता है कि शाम को जब वह वहां से लौट रहा था, तो उसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया. हमलावरों में तीन युवक शामिल थे. मनीष के अनुसार जबरन उसे पास की गाछी में ले गए. वहां उसकी बेरहमी से पिटाई कीई. पिस्टल की बट से उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर प्रहार किया. मनीष किसी तरह अपनी जान बचाकर पास के एक घर में छिप गया. परिचितों को फोन कर घटना की जानकारी दी. परिजनों द्वारा उसे सदर पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसने फिर से थाना पर घटना की विस्तृत जानकारी दी. मनीष रानीपुर निवासी राजकुमार यादव का पुत्र है. इस मामले में उसने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में दो लोगों को आरोपित किया है. इसमें सदर थाना के बेला नवटोलिया निवासी विशाल यादव एवं अलीनगर बेला के विक्की यादव के नाम शामिल हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इधर सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर दो को नामजद किया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version