Darbhanga : सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के रन्ना गांव में प्रेम-प्रसंग में एक युवक को शादी का झांसा देकर घर बुला कर उसकी हत्या कर दिये जाने की चर्चा है. हत्या के बाद शव को गायब कर दिये जाने की आशंका जतायी जा रही है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छानबीन भी शुरू कर दी है. डॉग स्क्वायर्ड की मदद से चौर, तालाब समेत आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया, लेकिन समाचार प्रेषण तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था. केवल पुलिस को घटनास्थल के बगल में सड़क किनारे मिट्टी के नीचे गड़ा एक मोबाइल बरामद हुआ है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने जांच के दौरान घर में मौजूद लड़की की नानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक किसी दूसरे गांव का रहने वाला था. ग्रामीणों का कहना है कि वह तारालाही निवासी था. युवक व लड़की की मुलाकात पहले जेल में हुई थी. लड़की का भाई और युवक दोनों किसी आपराधिक मामले में एक ही जेल में बंद थे. वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई. जेल से रिहा होने के बाद युवक लड़की के घर आने-जाने लगा. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध प्रगाढ़ हो गया. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व लड़की ने युवक को शादी के बहाने घर बुलाया. ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की रात लड़की व उसके परिजनों ने युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर घर की छत पर छिपाया, लेकिन बुधवार को शव को वहां से ठिकाने लगा दिया गया. सूचना पर भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. घर की तलाशी ली तो वहां हत्या का कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिला. शक के आधार पर लड़की की नानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि लड़की अपनी मां व तीन बहनों के साथ घर में शराब बेचने का धंधा करती थी. परिवार के सदस्य पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल प्राथमिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग व आपसी रंजिश से जुड़ा लग रहा है. शव बरामद होने तक मामले की पुष्टि नहीं की जा सकती. भालपट्टी थानाध्यक्ष ने कहा कि शव की तलाश में जुटे हैं. शव मिलने के बाद मामले की असलियत सामने आएगी.
संबंधित खबर
और खबरें