Darbhanga News: सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के अंधरी गांव में प्रेमिका को लेकर एक युवक फरार हो गया. लड़की के पिता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि उनकी नाबालिग पुत्री को गांव का ही युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. सोमवार को जब बेटी अचानक गायब हो गई, तो खोजबीन की. बेटी की जल्द सकुशल बरामदगी की पुलिस से गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें