Darbhanga: नर्सिंग होम तथा रेलवे के रैक प्वाइंट पर लगी आग, लाखों की क्षति

बेला गुमती के निकट रैक प्वाइंट पर वर्षों से रखे रेलवे के पुराने स्लीपर आदि में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारण से आग लग गयी.

By RANJEET THAKUR | March 29, 2025 10:47 PM
an image

दरभंगा. बेला गुमती के निकट रैक प्वाइंट पर वर्षों से रखे रेलवे के पुराने स्लीपर आदि में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारण से आग लग गयी. सामान धू-धू कर जलने लगे. आसपास के लोगों में इस आग को लेकर भय का माहौल व्याप्त हो गया. इसकी जानकारी दरभंगा जंक्शन स्थित आरपीएफ थाना को दी गई. नए आरपीएफ निरीक्षक के रूप में योगदान करने वाले पुखराज मीणा एवं उनकी टीम आग लगने के स्थल पर पहुंचे तथा फायर ब्रिगेड को बुलाया. करीब आधा घंटा बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. रेल परिचालन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. उधर, बेंता में एक निजी अस्पताल में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई. इससे मरीज व परिजनों में अफरातफरी का माहौल बन गया. जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची. दो घटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि अस्पताल के चौथे मंजिल पर अचानक आग लगी थी. आग लगते ही मरीज व परिजनों को भवन से बाहर निकाल दिया गया. आधे घंटे में अग्निशमन की बड़ी- छोटी पांच गाड़ी वहां पहुंची तथा आग को बुझाने में सफल रही. जान माल कि कोई क्षति नहीं हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version