Darbhanga News: दरभंगा. सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का प्रथम त्रैमासिक आकलन जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगा. परीक्षा में जिले के ढाई हजार स्कूलों के छह लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे. एससीइआरटी के संयुक्त निदेशक प्रशासन सुषमा कुमारी ने बच्चों के आकलन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि त्रैमासिक आकलन का कार्य विद्यालय अपने स्तर से सुनिश्चित करायेगा. आकलन का कार्य वर्ग कक्ष में संबंधित विषय की घंटी में ही किया जायेगा. शेष विषय की कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित होगी. प्रथम त्रैमासिक आकलन के लिए प्रश्न पत्र परिषद द्वारा इ-शिक्षा कोष पर उपलब्ध कराया जाएगा. मूल्यांकन का कार्य विद्यालय अपने स्तर पर सुनिश्चित करेंगे. शिक्षकों से अपेक्षा की गयी है कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र समझने में किसी तरह की परेशानी होती है, तो शिक्षक सहयोग करेंगे. बताते चलें कि यह पहला मौका होगा जब इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की त्रैमासिक परीक्षा ली जायेगी. पहले मासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा हाेती रही है.
संबंधित खबर
और खबरें