Darbhnaga : सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए की गई फूल प्रूफ व्यवस्था

प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक, केन्द्र पर कार्यरत नियंत्रण कक्ष एवं सीसीटीवी का निगरानी करेंगे.

By DIGVIJAY SINGH | July 18, 2025 8:53 PM
an image

डीएम एवं एसएसपी ने दण्डाधिकारी, कार्यपालक सहायक एवं केन्द्राधीक्षक को किया ब्रीफिंग दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी, कार्यपालक सहायक एवं सभी केन्द्राधीक्षक को केंद्रीय चयन सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर ब्रीफिंग किया. डीएम कौशल कुमार ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक, केन्द्र पर कार्यरत नियंत्रण कक्ष एवं सीसीटीवी का निगरानी करेंगे. केंद्राधीक्षक, परीक्षा केंद्र के गेट पर ही प्रथम लेयर की जांच करना सुनिश्चित करेंगे, द्वितीय लेयर की जांच शिक्षक, परीक्षा हॉल के अंदर करेंगे. किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कागजात, ब्लूटूथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जायेगा, यह केंद्राधीक्षक सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट को हर एक गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया. केंद्राधीक्षक को परीक्षा कक्ष के अंदर एक महिला वीक्षक एवं एक पुरुष वीक्षक को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं सूचारूपूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. आदेश की अवहेलना करने पर केंद्राधीक्षकों एवं अन्य पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कार्यपालक सहायक को कहा कि कैमरा काम कर रहा है कि नहीं एक दिन पूर्व ही जांच कर लेंगे. सीसीटीवी कैमरा का स्टोरेज है कि नहीं पूर्व में चेक कर लेंगे. उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त 19838 पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा जिला के कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर 20, 27, 30 जुलाई एवं 03 अगस्त को एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक आयोजित होगी. उक्त परीक्षा के इस जिला में स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवं सूचारूपूर्वक संचालन कराने हेतु स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्र पर अब शेष परीक्षा के लिए दो-दो स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं एक-एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version