Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने चार अतिथि सहायक प्राध्यापकों का एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में कार्य आवंटित किये जाने से संबंधित अधिसूचना जारी की है. सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार जेएमडीपीएल महिला कालेज मधुबनी के मनोविज्ञान विभाग की डॉ निशत शाहीन को पीजी मनोविज्ञान विभाग, बीएम कालेज रहिका, मधुबनी के अर्थशास्त्र विभाग के डॉ चंदन कुमार ठाकुर को एमके कालेज लहेरियासराय, दरभंगा, जीएमआरडी कालेज मोहनपुर, समस्तीपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के गौतम कुमार को यूपी कालेज पूसा, समस्तीपुर तथा जेएमडीपीएल महिला कालेज मधुबनी के अंग्रेजी विभाग की डॉ अर्यिका पॉल को पीजी अंग्रेजी विभाग में कार्य आवंटित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें