दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से बाइक की डिक्की से तीन लाख 30 हजार रुपये उड़ा लेने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी के 10400 नकद के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी के रुपये से खरीदी गयी एक पल्सर बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नया घरारी बेला शंकर निवासी अनिल पांडेय, समस्तीपुर के मथुरापुर थाना के झिल्ली चौक निवासी रौशन कुमार, समस्तीपुर जिला के ही मुफसिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी रोहित कुमार व कोहिनुर कुमार के रूप में हुई है. रोहित व कोहिनुर आपस में सगे भाई है.
एसबीआइ की कादिराबाद शाखा से रुपये निकालकर जा रहा था पीड़ित
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि 13 मई को केवटी थाना क्षेत्र के गठुली निवासी बनारसी कुमार चौपाल के बाइक की डिक्की से बदमाश तीन लाख 30 हजार रुपये लेकर भाग निकले थे. वह एसबीआइ की कादिराबाद शाखा से रुपये निकालकर जा रहे थे. बैंक से ही पीछा करते हुए बाइक सवार बदमाश मौका मिलते ही डिक्की से रुपये निकालकर फरार हो गये. मामले को लेकर बनारसी चौपाल की ओर से विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना के उद्भदेन के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनिल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी के 10 हजार 400 रुपये बरामद किये गये. अनिल से पूछताछ के आधार पर रौशन, रोहित व कोहिनुर को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में पुअनि अशोक कुमार, पुअनि मनीष कुमार, प्रपुअनि धीरेन्द्र कुमार गुप्ता, पुअनि नरेन्द्र कुमार अरुण व तकनीकी शाखा के अधिकारी व कर्मी शामिल थे.
पूर्व में भी अनिल व रोहित जा चुका है जेल
एसएसपी ने बताया कि अनिल व रोहित पूर्व में भी जेल जा चुका है. दोनों मधुबनी जिले के खजौली में बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही एक वृद्ध महिला से झोला बदलकर भागने का प्रयास कर रहा था. महिला के शोर करने पर दोनों को पकड़ लिया गया था. दोनों पर खजौली थाना में मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है