Darbhanga News: दरभंगा. जिला खेल पदाधिकारी परिमल के नेतृत्व में 64वां सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल अंडर 15 बालक एवं अंडर 17 बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में हुआ. खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विजेता जीडी गाेयंका पब्लिक स्कूल की टीम रही. अब यह टीम राजगीर नालंदा में चार से आठ अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 15 बालक प्रतियोगिता में भाग लेगी. अंडर 17 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चार से नौ अगस्त तक बेगूसराय में होगी. इसमें प्लस टू उच्च विद्यालय हरिहरपुर की टीम प्रतिनिधित्व करेगी. बताया गया कि अंडर 15 बालक वर्ग में एक ही टीम के उपस्थित होने के कारण जीडी गोयंका पब्लिक को विजेता घोषित किया गया. अंडर 17 बालक वर्ग में दो टीम उपस्थित हुई. उच्च विद्यालय हरिहरपुर एवं जेएम उच्च विद्यालय कमतौल. इनके बीच प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें 2-0 स्कोर के अंतर से हरिहरपुर विजेता बनी. मौके पर रमाशंकर चौधरी आदि मौजूद रहे. —
संबंधित खबर
और खबरें