Darbhanga News: सदर. प्रेम-प्रसंग में घर से भागी युवती को पुलिस ने चार महीने बाद लहेरियासराय से बरामद कर लिया. बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद ससुरालवालों को सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार भालपट्टी निवासी लुटकुन दास के पुत्र रामबलि दास व युवती के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था. पारिवारिक असहमति पर गत मार्च महीने में एक रात दोनों चुपचाप निकल गये. किसी अन्य स्थान पर विवाह कर लिया. लड़की के लापता होने पर उसके पिता ने थाना में आवेदन देकर पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया. मामले में रामबलि दास को नामजद किया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भालपट्टी पुलिस ने मामले की छानबीन आरंभ की. लगातार प्रयास के बावजूद लंबे समय तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहींं मिला. काफी खोजबीन व तकनीकी निगरानी के बाद बुधवार को सूचना मिली कि युवती लहेरियासराय में रह रही है. सूचना पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी जिसमें युवती को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय के आदेश के बाद उसे ससुरालवालों को सौंप दिया गया. भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है. दोनों बालिग हैं. आपसी सहमति से विवाह कर साथ रह रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस अब प्राथमिकी के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें