Darbhanga : निजी समारोह में शामिल होने शोभन पहुंचे राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत

सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव में शनिवार को राज्य मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ एजाज अहमद के घर आशीष देने पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का स्वागत ग्रामीणों ने किया.

By RANJEET THAKUR | June 21, 2025 8:30 PM
an image

सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव में शनिवार को राज्य मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ एजाज अहमद के घर आशीष देने पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का स्वागत ग्रामीणों ने किया. राज्यपाल निजी समारोह में शामिल होने शोभन पहुंचे थे. डाॅ एजाज अहमद की पुत्री जैनब अफरोज की शादी 14 जून को हुई थी. आधा घंटा के कार्यक्रम में राज्यपाल ने वर-वधू को आशीष दिया. ग्रामीणों से बात की. इसके बाद वहां से विदा हो गए. राज्यपाल के आगमन को लेकर डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, सदर एसडीओ विकास कुमार, सदर एसडीपीओ-टू कमतौल ज्योति कुमारी, इंस्पेक्टर सुरेश राम, थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे. एयरपोर्ट से शोभन चौक होते हुए बिहार मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के आवास तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थे. करीब ढाई बजे राज्यपाल का काफिला शोभन पहुंचा. रिमझिम बारिश के बीच तीन बजे एयरपोर्ट के लिए वापस रवाना हो गया. बेनीपुर विधायक विनय चौधरी व पूर्व चेयरमैन ने राज्यपाल की आगवानी कर बुके व मिथिला पेंटिंग भेंट की. पाग, शॉल से अभिनंदन किया. पूर्व चेयरमैन ने बताया कि 14 जून को उनकी बेटी की शादी थी. शादी समारोह में शामिल होने का निमंत्रण राज्यपाल को भेजा गया था. व्यस्त रहने के कारण राज्यपाल उस दिन नहीं पहुंच सके थे. परिवारिक समारोह में राज्यपाल के शामिल होने पर उन्होंने आभार जताया. मौके पर मौलाना मो. मुश्ताक, मो. अजहरुद्दीन इदरीसी, फखरुद्दीन इदरीसी, मो. फहीमुद्दीन, मो. अजीमुद्दीन, मो. सैफुल्लाह, मो. शहाबुद्दीन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version