Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-27 के मेजर, माइनर एवं एडीसी की मौखिकी व प्रायोगिक परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है. जारी कार्यक्रम अनुसार मेजर विषयों की मौखिकी एवं प्रायोगिकी परीक्षा 26 से 30 जून तक होगी. वहीं माईनर विषयों की परीक्षा एक से तीन जुलाई तक तथा एमडीसी की परीक्षा चार व पांच जुलाई को होगी. सभी परीक्षा गृह केंद्र पर होगी. प्रधानाचार्य से कहा गया है कि इसके लिये बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति अपने स्तर कर करेंगे. जिन विषयों में जिन कालेजों में छात्रों की संख्या 20 से कम होगी, उसकी परीक्षा जिलावार केंद्रीकृत केंद्र पर ली जाएगी. इसके लिए दरभंगा व मधुबनी में एक- एक तथा समस्तीपुर व बेगूसराय में दो- दो केंद्र निर्धारित किया गया है. दरभंगा में एमएलएसएम कालेज व मधुबनी में आरके कालेज को केंद्र बनाया गया है. जबकि समस्तीपुर में बीआरबी कालेज व वीमेंस कालेज तथा बेगूसराय में जीडी कालेज व एसके महिला कालेज को केंद्र बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें