Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में 58 अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने बुधवार से सेवा नवीकरण की मांग को लेकर विवि मुख्यालय में आंदोलन शुरू कर दिया है. विवि मुख्यालय में अतिथि प्राध्यापकों ने मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. फिर मेन गेट के पास बरामदे पर बैठ गये. संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश प्रसाद निराला, सचिव डॉ अभय शंकर सहित डॉ रामकुमार झा, डॉ सुभाषचंद्र प्रसाद, डॉ शुभेंदु पाठक, डॉ कमलेन्द्र चक्रपाणि, डॉ आलोक, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ माया कुमारी, प्रियंका तिवारी, डॉ नियति, डॉ कमलेंद्र चक्रपाणि, डॉ त्रिलोक झा, डॉ आनंद दत्त आदि ने बताया कि कुलपति कार्यालय के बाहर नारेबाजी की गयी तो अंदर से निकलकर कुलपति ने कहा है कि मांग पर विचार किया जा रहा है. आंदोलन करना है, तो नीचे जाकर करें. इसके बाद नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारी ग्राउंड फ्लोर पर जाकर अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठ गए.
संबंधित खबर
और खबरें