Darbhanga : दरभंगा. नगर निगम प्रशासन ने वार्ड व प्रशासनिक क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मियों को हैंड वाश उपलब्ध कराया. जमादारों को यह उपलब्ध कराते हुए सफाई कर्मियों के बीच वितरण का निर्देश नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने दिया है. जमादारों को हैंड वाश देने के क्रम में जमादारों को कार्य करने के उपरांत संबंधित कर्मियों को हैंड वाश का उपयोग कराने की बात स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास ने कही है. बता दें कि कार्यरत स्थायी, संविदा, दैनिक कर्मियों के लिए 720 हैंड वाश की खरीद की गयी है. वार्ड दो, तीन, चार, पांच, सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 16, 18, 20, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30, 32, 33, 34, 37, 41, 42,43, 44, 45, 46, 47 सहित प्रशासनिक क्षेत्र के सफाई कर्मियों के लिए हैंड वाश जमादारों को दे दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें