Darbhanga News: एम्स की जमीन के ऊपर से हटाया जायेगा बिजली का हाइटेंशन तार
Darbhanga News: शोभन में एम्स की जमीन के औपर से बिजली का हाइटेंशन तार हटाया जायेगा. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
By PRABHAT KUMAR | June 11, 2025 10:26 PM
Darbhanga News: दरभंगा. शोभन में एम्स की जमीन के उपर से बिजली का हाइटेंशन तार हटाया जायेगा. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एम्स की भूमि से बिजली विभाग का 400 केबी ट्रांसमिशन लाइन गुजरा है. इसे हटाने के लिए विभाग ने टेंडर निकाला है, ताकि एम्स का निर्माण गति पकड़ सके. दरभंगा से यह लाइन सीतामढ़ी को जोड़ता है. एम्स की जमीन में हाइटेंशन तार के लिए दो टावर हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार निविदा के छह माह में कार्य पूरा होने की संभावना है. हालांकि कहा गया है कि कार्य की गति चयनित एजेंसी पर भी निर्भर करेगी.
परिसर में शुरू है बाउंड्री वाल का निर्माण
13 नवंबर को प्रधानमंत्री ने रखी थी आधारशिला
2015-16 में तत्कालीन वित्त मंत्री ने की थी घोषणा
बिहार में दूसरे एम्स की कहानी उस समय शुरू हुई थी, जब पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में साल 2015-16 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी घोषणा की थी. दो साल बाद केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से एम्स बनाने के लिये दो से तीन स्थानों का विकल्प मांगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत दरभंगा में एम्स बनाए जाने की मंजूरी 19 सितंबर 2020 को दी. बिहार सरकार ने पहली बार तीन नवंबर 2021 को इसके लिये जमीन उपलब्ध करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.