Dabhanga News: बीएलओ पर्यवेक्षक एचएम शैलेंद्र कुमार मंडल के जुलाई महीने के वेतन भुगतान पर रोक

Dabhanga News:नगर के स्वर्णालथा खरगा मध्य विद्यालय बाकरगंज के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार मंडल के जुलाई महीने का वेतन भुगतान अगले आदेश तक नहीं होगा.

By PRABHAT KUMAR | July 13, 2025 10:38 PM
feature

Dabhanga News: दरभंगा. नगर के स्वर्णालथा खरगा मध्य विद्यालय बाकरगंज के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार मंडल के जुलाई महीने का वेतन भुगतान अगले आदेश तक नहीं होगा. इस आशय का आदेश नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने जारी किया है. एचएम श्री मंडल पर निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ पर्यवेक्षक के रूप में अभिरुचि नहीं लेने का आरोप है. नगर आयुक्त ने कहा है कि बीएलओ द्वारा क्षेत्र से संग्रहित गणना पर प्रपत्रों को बीएलओ एप पर अब तक अपलोडिंग प्रतिशत अन्य क्षेत्र के औसत से काफी कम है. उन्होंने समयबद्ध कार्यक्रम को संपन्न कराने की दिशा में गहरी अभिरुचि नहीं लेने के कारण कार्य के प्रति उदासीनता, शिथिलता एवं सरकारी कार्य में व्यवधान डालना तथा वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना कहा है. सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी बहादुरपुर द्वारा कार्रवाई की मांग पर नगर आयुक्त ने जुलाई महीने के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगाया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version