Darbhanga News: इग्नू की जून 2025 सत्रांत परीक्षा आज से

Darbhanga News: इग्नू की जून 2025 सत्रांत परीक्षा 14 केंद्रों पर 12 जून से 19 जुलाई तक होगी.

By PRABHAT KUMAR | June 11, 2025 10:18 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. इग्नू की जून 2025 सत्रांत परीक्षा 14 केंद्रों पर 12 जून से 19 जुलाई तक होगी. क्षेत्रीय केंद्र निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने बताया कि दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के तहत परीक्षा में 02 लाख 55 हजार 237 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बताया कि दरभंगा केंद्र से दरभंगा समेत मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, बेगूसराय, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया एवं गोपालगंज जुड़ा है. इन सभी जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एक परीक्षा केंद्र शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार मुजफ्फरपुर में भी बनाया गया है. बताया कि सभी परीक्षार्थियों का हॉल टिकट/एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. संबंधित परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version