कमतौल. थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला ने शवली नोमानी व मो. रोजी शेख पर नशे की हालत में घर में घुसकर अश्लील हड़कत करने, शिकायत करने पर जान मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि नामजद मोबाइल से अश्लील व अभद्र बातें कर परेशान करते हैं. 11 जुलाई की रात करीब सवा नौ बजे दोनों नशे की हालात में घर में घुसकर अमर्यादित हड़कत करने लगे. गलत नियत से अगवा करने का प्रयास किया. साथ ही कहीं शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. दोनों के बदमाश प्रवृत्ति के होने का आरोप भी लगाया है. मामले की छानबीन एएसआइ सुभाष प्रसाद कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें