Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगा जन सुराज

Darbhanga News: सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगा जन सुराज

0
Darbhanga News: सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगा जन सुराज

Darbhanga News: दरभंगा. जन सुराज पार्टी ने बिहार में जातीय जनगणना और भूमि सर्वे को लेकर प्रदेश सरकार से जवाब नहीं मिलने की स्थिति में आंदोलन करने का ऐलान किया है. जिलाध्यक्ष बिलटू सहनी ने बताया कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गत 21 अप्रैल को पटना में जातीय जनगणना रिपोर्ट व भूमि सर्वे में अनियमितताओं को लेकर सरकार से सवाल पूछा था. साथ ही 11 जुलाई को एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन देने की बात कही थी. कहा था कि अगर इस मामले को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है, तो विधानसभा के अंतिम सत्र का घेराव भी किया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते रविवार को कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े सात नवंबर 2023 को विधानसभा के पटल पर रखा गया था. 22 नवंबर 2023 को सरकार ने जाति जनगणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी, लेकिन जमीन पर लागू नहीं हुई. जन सुराज इन मुद्दों को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन करेगा. मौके पर सुशील मिश्रा, विजेंद्र ठाकुर, लक्ष्मण कुमार, निर्मल मिश्रा, शोएब अख्तर, प्रो. सुरेंद्र मोहन यादव, आमिर हैदर, राजीव कुमार मणि, आमना खातून, सुरेश प्रसाद सिंह, निहाल नाथ चौधरी, गगन कुमार यादव, गौड़ी साह, आदर्श राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version