Darbhanga : 80 हजार कैश सहित लाखों के जेवरात की चोरी

विजय कुमार भगत के घर में चोर ने आलमीरा का लॉक तोड़कर चोरी कर ली.

By NAVENDU SHEKHAR PA | June 20, 2025 6:57 PM
feature

सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के सनहपुर में गुरुवार की रात विजय कुमार भगत के घर में चोर ने आलमीरा का लॉक तोड़कर चोरी कर ली. पीड़ित की पत्नी ममता चौरसिया ने बताया कि चोर ने आलमीरा का लॉक तोड़कर 50 भर चांदी व ढाई भर सोने के आभूषण समेत 80 हजार नकद की चोरी कर ली. पीड़ित ने घर के पीछे पेड़ पर चढ़कर चोर के अंदर घुसने की आशंका जतायी है. लकड़ी के एक बख्शा को चोर ने छत पर ले जाकर छोड़ दिया. जिस कमरे में महिला बच्चों के साथ सोयी थी, उसी कमरे में चोर ने घटना को अंजाम दिया. सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस पहुंची. निरीक्षण किया. महिला के पति ने बताया कि वह सहरसा में एक प्राइवेट हॉस्पीटल में कार्यरत है. वहीं पत्नी जीविका मित्र है. घर में सैलरी व लोन की रकम रखी हुई थी, जिसे चोर उड़ा ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version