Darbhanga News: जाले. थाना क्षेत्र के कदम चौक के निकट आभूषण की दुकान में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने करीब 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात समेत 15 से 20 हजार रुपये नकदी चुरा ली. दुकान संचालक रतन साह ने बताया कि रविवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए. सोमवार की सुबह छह बजे दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान का एस्बेस्टस व काउंटर का शीशा टूटा हुआ था. दुकान के अंदर से सामान गायब थे. चोर दुकान के पांच दराज तोड़कर लगभग आठ किलो चांदी के जेवर व 40 ग्राम सोने के आभूषण चुराकर ले गए. इसके अलावा गल्ला का ताला तोड़कर नकदी भी उड़ा लिया. दुकान में लगे एलसीडी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. दुकान संचालक ने बताया कि पिछले 18 महीने के अंदर उनकी दुकान में यह दूसरी सेंधमारी की घटना है. पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इधर इस घटना की निंदा करते हुए सर्राफा व्यवसाय संघ भरवाड़ा के अध्यक्ष पप्पू ठाकुर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. कहा है कि स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े लोगों पर लगातार प्रहार हो रहा हैं, लेकिन सरकार व पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें