Darbhanga : जलसंकट से आजिज ढढिया गांव के लोगों ने कमतौल-जोगियारा पथ किया जाम

जल संकट को लेकर शुक्रवार को कमतौल-जोगियारा पथ को ढढ़िया गांव के ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

By NAVENDU SHEKHAR PA | July 25, 2025 7:19 PM
feature

प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

बीडीओ के आश्वासन पर शांत हुए लोग

ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से बारिश नहीं होने से इलाके का जलस्तर दिनानुदिन गिरता जा रहा है. इससे इलाके में जलसंकट की समस्या विकराल होती जा रही है. अधिकारी फाइलों में आदेश करते हैं, परंतु उसे धरातल पर नहीं उतारा जाता. पीएचइडी के अधिकारी व कर्मी फोन नहीं उठाते हैं. आषाढ़ सूखा बीत गया. आधा सावन भी सूखा ही गुजरा. बारिश नहीं होने से इलाके में खेती-बाड़ी का काम ठप है. अभी पेयजल की किल्लत शुरू हुई है. आने वाले दिनों में भी बारिश नहीं हुई तो खाने के लाले पड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि अनावृष्टि के कारण इलाके का भू-गर्भीय जलस्तर काफी नीचे चला गया है. अधिकांश चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है. अब भी अच्छी बारिश नहीं हुई तो इलाके में पानी के लिए हाहाकार मच जायेगा. नल-जल योजना की स्थिति बदतर है. किसी न किसी कारण से अधिकांश पंप हाउस बंद पड़े हैं. जो चालू हालत में है, उससे भी पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है. कम गहराई में गाड़े गए मुख्य पाइप जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

छाये बादल पर नहीं हुई बारिश, किसानों में निराशा

तारडीह. अहले सुबह से आकाश में काले बादल छाये रहे, परंतु बारिश ने फिर दगा दे दिया. आकाश में घने काले बादल देख किसानों को अच्छी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन बूंदा-बांदी तक ही सिमट कर बारिश रह गयी. किसान रघुनाथ चौधरी व दिनेश पासवान ने बताया कि बारिश नहीं होना सुखाड़ का संकेत है. वहीं रामप्रसाद यादव ने बताया कि सावन मास में तेज धूप व उमस भरी गर्मी बहुत सालों बाद देखने को मिला है. महथौर निवासी राम-जानकी मंदिर समिति की उपासना सिंह का कहना है कि जल, जंगल, जमीन के साथ खिलवाड़ करने का परिणाम सावन मास में बारिश नहीं होना है.

आंदोलन को सफल बनाने को छात्रों से किया जा रहा संपर्क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version