Darbhanga News: दरभंगा. श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल क्षेत्र में बाल श्रमिकों की विमुक्ति को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान दो स्थानों से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. सस्ता बाजार, सिनेमा रोड, बिरौल चौक बस स्टैंड के पास स्थित एक प्रतिष्ठान से एक बाल श्रमिक तथा श्रीराधे कृष्णा स्वीट्स, बेनीपुर बस स्टैंड, बेनीपुर से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया. श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि दोनों मामलों में दोषी नियोजकों के विरुद्ध संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. नियोजकों से प्रति बाल श्रमिक 20000 रुपये जिला बाल श्रमिक पुनर्वास कल्याण कोष में जमा कराने को लेकर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. बताया कि अधिनियम की धारा 3 एवं 3A के उल्लंघन के लिए नियोजकों से 20000 से 50000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जायेगा. नियोजक द्वारा बाल श्रमिकों को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान करने पर 10 गुना मुआवजे के साथ दावा पत्र सक्षम न्यायालय में दायर किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें