Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: बिजली का करंट लगने से मजदूर की झुलसकर मौत

Darbhanga News: बिजली का करंट लगने से मजदूर की झुलसकर मौत

0
Darbhanga News: बिजली का करंट लगने से मजदूर की झुलसकर मौत

Darbhanga News: दरभंगा. सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के निकट बिजली के करंट से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर निवासी अकलू पंडित का 22 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार पंडित के रूप में की गई. साथ में काम कर रहे मजदूर मो. कुर्बान और सज्जन दास ने बताया कि बद्रीनगर कॉलोनी में नवनिर्मित मकान में काम करने के दौरान छड़ का पिलर उठाने पर वह ऊपर हाइ वोल्टेज तार में लग गया, जिससे श्रवण बिजली की चपेट में आ गया. आनन-फानन में उसे बाइक से डीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. बताया कि उस मकान का ठेकेदार शंकर दास था. मृतक की शादी दो महीने पहले ही हुई थी. बेंता पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version