दरभंगा. डीएमसीएच के विभिन्न वार्डों में इलाजरत मरीजों का सही से दवा का फॉलो नहीं हो पाता है. खासकर मेडिसिन वार्ड में इंजेक्शन व अन्य चिकित्सकीय कार्य के लिये परिजनों को भटकना पड़ता है. कई परिजनों ने बताया कि रात में कई नर्स डयूटी से गायब रहती है. इस कारण मरीज समेत परिजन को परेशानी झेलनी पड़ती है. विभागीय कर्मियों के अनुसार मेडिसिन वन व टू में रोस्टर के मुताबिक नर्स सही से डयूटी नहीं करती है. अधिकांश विशेषकर रात गहराते ही गायब हो जाती है. बताया गया कि कई नर्स सप्ताह में एक से दो दिन ही डयूटी पर नजर आती है, बावजूद उनकी डेली हाजिरी बन रही है. बताया गया कि वार्ड में डयूटी पर रहने वाली कई नर्स रात में किसी कोने मे जाकर सो जाती है. रात में परिजनों को दवा व इंजेक्शन मरीज को दिलाने में काफी मुश्किल होती है. विदित हो कि पूरे अस्पताल में करीब 1200 बेड है.
संबंधित खबर
और खबरें