Darbhanga : डीएमसीएच के विभिन्न वार्डों से रात को ड्यूटी से गायब रहतीं कई नर्स

डीएमसीएच के विभिन्न वार्डों में इलाजरत मरीजों का सही से दवा का फॉलो नहीं हो पाता है.

By RANJEET THAKUR | July 4, 2025 10:47 PM
an image

दरभंगा. डीएमसीएच के विभिन्न वार्डों में इलाजरत मरीजों का सही से दवा का फॉलो नहीं हो पाता है. खासकर मेडिसिन वार्ड में इंजेक्शन व अन्य चिकित्सकीय कार्य के लिये परिजनों को भटकना पड़ता है. कई परिजनों ने बताया कि रात में कई नर्स डयूटी से गायब रहती है. इस कारण मरीज समेत परिजन को परेशानी झेलनी पड़ती है. विभागीय कर्मियों के अनुसार मेडिसिन वन व टू में रोस्टर के मुताबिक नर्स सही से डयूटी नहीं करती है. अधिकांश विशेषकर रात गहराते ही गायब हो जाती है. बताया गया कि कई नर्स सप्ताह में एक से दो दिन ही डयूटी पर नजर आती है, बावजूद उनकी डेली हाजिरी बन रही है. बताया गया कि वार्ड में डयूटी पर रहने वाली कई नर्स रात में किसी कोने मे जाकर सो जाती है. रात में परिजनों को दवा व इंजेक्शन मरीज को दिलाने में काफी मुश्किल होती है. विदित हो कि पूरे अस्पताल में करीब 1200 बेड है.

कर्मियों के लगातार पर्यवेक्षण की व्यवस्था नहीं

मेट्रन ने रात में चेकिंग का दिया आश्वासन

परिजनों की शिकायत की जानकारी देने पर मेट्रन ने रात में चेकिंग किये जाने की बात कही. मेट्रन रेखा कुमारी का कहना है कि अब तक किसी भी परिजन द्वारा इस तरह की शिकायत नहीं की गयी है. बावजूद रात में वो मेडिसिन विभाग का निरीक्षण करेगी. किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर संबंधित नर्स के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

डॉ अमित कुमार झा, उपाधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version