Darbhanga News: पेयजल संकट के खिलाफ महागठबंधन ने निकाला मार्च, किया प्रदर्शन

Darbhanga News:प्रखंड के कई पंचायतों में पानी को लेकर त्राहिमाम की स्थिति है.

By PRABHAT KUMAR | July 21, 2025 10:32 PM
feature

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. प्रखंड के कई पंचायतों में पानी को लेकर त्राहिमाम की स्थिति है. इसके निदान में विफल पीएचइडी के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. प्रतिवाद मार्च के माध्यम से राज्य सरकार को चेतावनी दी कि जनहित की समस्या पर सरकार की नीति के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा. भाकपा के अंचल प्रभारी सह मुखिया महासंघ के संरक्षक अहमद अली तमन्ने ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट ने विकराल रूप धारण कर लिया है. जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. किसान पानी व सुखाड़ के संकट का दंश झेल रहे हैं. पशुओं तक को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. बिहार सरकार की नल-जल योजना की स्थिति सबके सामने है. सरकार व अधिकारी पेयजल संकट की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. भरवाड़ा से शंकरपुर राजो, कटका से मोहनपुर, पेठियागाछी से भपुरा, कल्याणपुर से चमनपुर तक क्षतिग्रस्त पथ पर आवागमन से आमलोग परेशान हैं. युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मेराज अली ने कहा कि भरवाड़ा, शंकरपुर पंचायत की अधिकांश चापाकलों से एक बूंद भी पानी नहीं टपक रहा है. जबसे पीएचइडी को नल-जल योजना की निगरानी मिली है, कहीं भी पानी देखने को नहीं मिल रहा है. मौके पर मुखिया कुमार किसलय, मेराज अली, इजहार आलम मुन्ना, अखिलेश यादव, मो. शहनवाज, मो. दिलशाद,सहित अन्य मौजूद थे. मांगों के समर्थन में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version