बिहार के दरभंगा में शादीशुदा महिला से सामूहिक दुष्कर्म, दरिंदों ने खेत में ले जाकर दिया घटना को अंजाम

Bihar Crime: दरभंगा के विशनपुर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला के साथ मक्के के खेत में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शादी समारोह से लौटते वक्त दो युवकों ने महिला को अगवा कर बर्बरता की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Abhinandan Pandey | May 5, 2025 8:31 AM
an image

Bihar Crime: बिहार के दरभंगा जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक शादीशुदा महिला के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला तीन महीने पहले दिल्ली से अपनी नानी के घर आई थी और शुक्रवार की रात पड़ोस में आयोजित शादी समारोह में गई थी. रात करीब 10 बजे वह खेत में लगे चापाकल से पानी पीने गई, तभी पहले से घात लगाए दो युवकों ने उसे पकड़ लिया.

मक्के के खेत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

आरोपियों ने महिला को करीब 1 किलोमीटर दूर मक्के के खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. विरोध करने पर दरिंदों ने बेरहमी से मारपीट की, जिससे महिला के चेहरे, पीठ और निजी अंगों पर गंभीर चोटें आईं. पीड़िता किसी तरह जान बचाकर अधमरी हालत में घर पहुंची, जहां उसे अर्धनग्न अवस्था में देख मां और नानी सिहर उठीं.

पीड़िता को मारने की धमकी दे रहे थे आरोपी

पीड़िता की मौसी ने बताया कि आरोपी उसे मारने की धमकी दे रहे थे और बंदूक लाने भी गए थे. इसी बीच महिला किसी तरह जान बचाकर भाग निकली. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के भीतर दोनों आरोपियों- भोला पासवान (35) और मंटुन शर्मा (30) को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ट्रैक्टर चालक हैं और शादीशुदा हैं, जिनके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने दोनों को मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा और पीड़िता का भी मेडिकल कराया गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है और दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है.

सदर SDPO अमीत ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. पीड़िता की मौसी और परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई और बेटी इस तरह की हैवानियत का शिकार न हो.

Also Read: बिहार का एक ऐसा गांव जहां साल में एक दिन के लिए लगता है लॉकडाउन, घर छोड़ जंगल चले जाते हैं लोग…

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version