युवाओं में असीम क्षमता, केवल सही दिशा देने की जरूरत

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट मीट का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | May 2, 2025 11:02 PM
an image

दरभंगा. दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट मीट का आयोजन किया गया. तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग और शिक्षा के बीच मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देना एवं छात्रों को इंडस्ट्री के साथ मिलकर अपने ज्ञान का सही उपयोग करने का अवसर प्रदान करना था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि बिहार के युवाओं में असीम ऊर्जा है. आवश्यकता है, बस उसे सही दिशा देने की. कहा कि आज का यह कार्यक्रम छात्रों को अपने कौशल और ऊर्जा को सकारात्मक व उत्पादक कार्यों में लगाने की प्रेरणा देता है. कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों और समर्थन से बिहार तकनीकी व औद्योगिक क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है.

छात्रों को इंडस्ट्री से जोड़ने और नवीनतम तकनीकी कौशल प्रदान करने का मिलेगा अवसर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version