दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाये जाने को लेकर दिल्ली में बैठक

दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की.

By DIGVIJAY SINGH | April 18, 2025 9:59 PM
an image

-परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक की संजय कुमार झा ने की अध्यक्षता -नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ किया विमर्श -पूर्णिया एयरपोर्ट को जल्द फंक्शनल बनाने को लेकर हुई चर्चा दरभंगा. जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद तथा परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने समिति की महत्वपूर्ण बैठक में गुरुवार को नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट को जल्द फंक्शनल बनाने और दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. दिल्ली में हुई परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये नागर विमानन मंत्रालय तथा इससे जुड़ी संस्थाओं के कामकाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की. हवाई अड्डों पर सस्ते कैंटीन की स्थापना की प्रगति की ली जानकारी बैठक में अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण अचानक उत्पन्न होने वाले व्यवधान तथा उससे निबटने के लिए उठाये जा रहे कदमों, उड़ानों में होने वाली विलंब के कारणों, हवाई अड्डों पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और दिव्यांगजनों के लिए ह्वील चेयर की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान अधिकारियों से पूछा गया कि हवाई अड्डों पर सस्ते कैंटीन की स्थापना की दिशा में क्या कदम उठाये जा रहे हैं? साथ ही उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यात्रियों के लिए बार-बार सुरक्षा जांच की जगह एक सुविधाजनक प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा गया. बैठक में इन अधिकारियों की रही सहभागिता बैठक में संसदीय समिति में शामिल सांसदों के अलावा नागर विमानन मंत्रालय के सचिव वी. वुअलनम, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल हरीश कुमार वशिष्ठ, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के डायरेक्टर जनरल राजेश निरवाण, एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन एसकेजी रहाते, कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलायड सर्विसेज के सीइओ अजय कुमार, एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीइओ रामबाबू चिंटालाचेरुवु, अदानी ग्रुप के जनरल मैनेजर सौरव गौतम, जीएमआर ग्रुप के डायरेक्टर नारायण कदा राव, ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड के सीएसएम अरुण अहलावत सहित नागर विमानन मंत्रालय, संबंधित संस्थाओं एवं कंपनियों के अनेक वरीय अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version