Dabhanga News: बहेड़ी. थाना क्षेत्र के समधपुरा पंचायत के सोनमा गांव निवासी 50 वर्षीय सतीश कुमार सिंह की मौत करेंट लगने से हो गयी. सतीश कुमार सिंह रविवार की शाम अपने घर की खराब पड़े बिजली पंखे को स्वयं ठीक कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बिजली की करेंट की चपेट में आ गये. परिजन उन्हें आनन फानन में उसे इलाज के लिए पीएचसी बहेड़ी ले गये ,जहां डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. फिर भी परिजन उन्हें दरभंगा किसी निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया. वहां भी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन वापस अपने घर सोनमा आए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक की माता इंदु देवी, पत्नी मधु देवी व पुत्र गौतम, भाई हीरा सिंह सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक तीन भाइयों में मझला था.
संबंधित खबर
और खबरें