Darbhanga :सहकारी समितियों के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को किया जायेगा लाभान्वित

र्तमान वर्ष में 5867 किसानों से 41365.989 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गयी है.

By DIGVIJAY SINGH | April 18, 2025 9:48 PM
an image

Darbhanga : दरभंगा. सहकारिता पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ जिले में क्रियान्वित सहकारिता विभाग की योजनाओं यथा धान और गेहूं अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, गोदाम निर्माण योजना, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन, किसान उत्पादक संगठन, मधुमक्खी पालन (शहद उत्पादक) प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति लि. एवं आइसीडीपी आदि की समीक्षा की. मंत्री ने सहकारी समितियों को मजबूत करने, अधिक से अधिक किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से लाभान्वित करने का अधिकारियों को निर्देश दिये. जिले में 176 गोदाम का किया गया निर्माण इधर, मंत्री ने परिसदन में ही प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि जिले में गत वर्ष की गई धान अधिप्राप्ति 28563.434 एमटी की तुलना में वर्तमान वर्ष में 5867 किसानों से 41365.989 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गयी है. कृषकों का ससमय भुगतान कर दिया गया है. गेहूं अधिप्राप्ति वर्ष 2025-26 अन्तर्गत जिले में सांकेतिक लक्ष्य 4677 एमटी के विरूद्ध अबतक 16 किसानों से 47.527 एमटी गेहूं अधिप्राप्ति की गयी है. इसमें से 13 किसानों का भुगतान किया जा चुका है. 03 किसानों का भुगतान अविलम्ब किया जाएगा. बताया कि जिले में राज्य योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत 176 गोदाम का निर्माण हुआ है. इससे पैक्सों एवं व्यापार मंडल में कुल 44900 मेट्रिक टन अन्न भंडारण क्षमता का सृजन हुआ है. 231 पैक्सों का सीएससी आइडी क्रिएट मंत्री ने कहा कि ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी) के तहत जिलान्तर्गत 330 पैक्सों में से 231 पैक्सों का सीएससी आइडी क्रिएट किया जा चुका है. इसमें से 161 क्रियाशील है. इनके द्वारा कुल 1498 ट्रांजेक्शन से 05 लाख 06 हजार 26 रूपये का व्यवसाय किया गया है. सब्जी समितियों ने किया लगभग 5.10 करोड़ रुपये का व्यवसाय मंत्री ने बताया कि बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लि. के अंतर्गत सिहवाड़ा एवं घनश्यामपुर प्रखण्ड में आधारभूत संरचना का निर्माण किया जा रहा है. इससे प्रखण्ड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लि. को सब्जी को सुरक्षित रखने में सुविधा होगी. जिले के 17 प्रखण्डों में प्रखण्ड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति निबंधित एवं कार्यरत है. अभी तक 3331 किसान इसकी सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. अभी तक सब्जी समितियों द्वारा लगभग 5.10 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version