Darbhanga News: दरभंगा. तीन दिवसीय 53वां मिथिला विभूति पर्व समारोह तीन नवंबर से होगा. आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए विद्यापति सेवा संस्थान की आम सभा अध्यक्ष सह पूर्व कुलपति प्रो. शशिनाथ झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें कवि कोकिल विद्यापति के निर्वाण दिवस कार्तिक धवल त्रयोदशी तदनुसार तीन नवंबर से तीन दिवसीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर समितियों का गठन किया गया. समारोह का मुख्य संरक्षक लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी को बनाया गया. संरक्षक मंडल में संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय, डॉ संत कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ शंभु कुमार यादव, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा, संतोष कुमार मिश्र, रंजन कुमार झा को रखा गया. सलाहकार समिति का अध्यक्ष कमला कांत झा, स्वागताध्यक्ष आशुतोष मिश्र, स्वागत महासचिव प्रो. जीवकांत मिश्र बनाये गये. आयोजन समिति का अध्यक्ष प्रो. शशिनाथ झा एवं उपाध्यक्ष डॉ श्रीपति त्रिपाठी, डॉ महानंद ठाकुर, डॉ रमेश झा, अमरेन्द्र झा एवं विनोद कुमार झा बनाये गये. कोषाध्यक्ष डॉ गणेश कांत झा, आय-व्यय पर्यवेक्षण प्रभारी प्रवीण कुमार झा, संस्थान की पत्रिका ””””अर्पण”””” का संपादक डॉ महेद्र नारायण राम एवं प्रवीण कुमार झा संयुक्त रूप से बनाये गये. कवि सम्मेलन के संयोजक रमेश, सह संयोजक प्रवीण कुमार झा, विचार संगोष्ठी प्रभारी मणिकांत झा, शोभा यात्रा संयोजक विनोद कुमार झा, सह संयोजक विजय कांत झा, डॉ महानंद ठाकुर, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाइ बनाये गये. समारोह में दिये जाने वाले विभिन्न सम्मानों के लिए कमला कांत झा की अध्यक्षता में गठित कमेटी में डॉ महेन्द्र नारायण राम एवं प्रवीण कुमार झा शामिल किए गये.
संबंधित खबर
और खबरें