Darbhanga News: मृतक की मां ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी, दो नामजद

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के अटही गांव में खेत जुताई कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर से कुचलकर हुई मौत मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है.

By PRABHAT KUMAR | June 28, 2025 9:50 PM
feature

Darbhanga News: बहेड़ी. थाना क्षेत्र के अटही गांव में खेत जुताई कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर से कुचलकर हुई मौत मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है. मृतक की मां मुन्ना देवी ने थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि अटही निवासी मेरे भगिना रवींद्र चौपाल से पूर्व से ही संजय यादव व अवधेश झा का विवाद चल रहा है. वर्ष 2021 में कांड संख्या 112/21 तथा 218/21 भी दर्ज कराया गया था. इस मामले में मुन्ना देवी व उनके पति गवाह थे।श, जिसको लेकर दोनों आरोपित हमेशा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहते थे. वहीं संजय यादव के बारे में कहा है कि वह अपराधी प्रवृति का है. उसपर थाने में आर्म्स एक्ट को लेकर भी पूर्व से प्राथमिकी दर्ज है.. शुक्रवार को अपने खेत से वापस लौटने के क्रम में उनके पुत्र रघुनंदन चौपाल को संजय यादव ने गर्दन पकड़ कर ट्रैक्टर के बड़ा चक्का के नीचे धकेल दिया. फिर अवधेश झा ने ट्रैक्टर को चला दिया, जिससे रोटावेटर से कुचल कर उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. फिर दोनों आरोपित फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. फिर थाना को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. ट्रैक्टर को पुलिस थाने ले गई. इस बावत थानाध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक की मां के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कीर गई है, जिसमें दो लोगों को आरोपित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version