Darbhanga News: दरभंगा. सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भगवती जानकी मंदिर के भूमि पूजन को लेकर जिला में भारी उत्साह है. आगामी आठ अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी की अपील की जा रही है. भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने अलीनगर विधानसभा के लगमा स्थित ब्रह्मचर्य आश्रम में साधु-संतों और वैदिक विद्वानों के बीच दूर्वा और अक्षत वितरण कर आमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन सनातन संस्कृति के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है. इसमें मिथिला के लोगों की विशाल सहभागिता आवश्यक है. सांसद ने बताया कि देश की 11 पवित्र नदियों का जल कलश यात्रा द्वारा सीतामढ़ी लाया जा रहा है. इसका उपयोग शिलान्यास पूजन में जलाभिषेक के रूप में किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें