Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बाबा कुशेश्वरधाम में अब श्रद्धालुओं को शिवगंगा तालाब में स्नान के लिए स्वच्छ व साफ जल मिलेगा. बता दें कि कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज की ओर से जारी आदेश के आलोक में रविवार को शिवगंगा पोखर की सफाई की गयी. नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी गोपाल कुमार के गाइड लाइन पर स्वच्छता प्रबंधक भिखो पासवान के नेतृव में नप के सफाई कर्मचारियों ने शिवगंगा घाट की सीढ़ियों पर लगे काई की सफाई की. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर वहां फैली गंदगी को हटाया. साथ ही मंदिर परिसर की सफाई और श्रद्धलुओं के लिए गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला में बनायी गयी बैरिकेडिंग परिसर में बालू-मिट्टी डाला गया. बताया जाता है कि बालू में पानी का छिड़काव कर जमीन को ठंडा किया जाएगा, जिससे धूप की तपिश से श्रद्धालुओं के पांव को राहत मिलेगी. विदित हो कि न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ ने शिवनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर न्यास कर्मी व पदाधिकारी को कई निर्देश दिए. अध्यक्ष एसडीओ व उपाध्यक्ष सह एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी खुद सोमवार की सुबह से ही शिवनगरी में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नजर बनाए रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें