Darbhanga News: बेनीपुर. रमौली पंचायत में मुखिया पद के लिए बुधवार को हुए उप चुनाव के दौरान वार्ड दो के बूथ संख्या 3क के मतदाता सूची से वंचित मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिला मतदाता मतदान केंद्र पर ही धरना पर बैठ गयी. वहां मौजूद सहायक निर्वाची पदाधिकारी से वोट डालने देरे की मांग करने लगी. इस कारण कुछ देर तक मतदान बाधित रहा. इन लोगों का कहना था कि लोकसभा व विधानसभा के साथ पिछला पंचायत चुनाव में नाम था, लेकिन साजिश के तहत उपचुनाव की मतदाता सूची से इस बूथ के लगभग 150 मतदाताओं का नाम विलोपित कर दिया गया है. मतदाताओं ने वहां मौजूद सहायक निर्वाची अधिकारी अश्विनी कुमार से विधानसभा या लोकसभा मतदाता सूची के आधार पर मतदान कराने की मांग करते रहे, लेकिन अधिकारी ने मतदाताओं की एक नहीं सुनी. इसे लेकर सहायक निर्वाची अधिकारी को मतदाताओं का कोपभाजन भी बनना पड़ा. विदित हो कि वंचित मतदाताओं ने इसको लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी से लेकर चुनाव आयोग तक से गुहार लगायी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस संबंध में पूछने पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में रहेगा, वही वोट डालने के अधिकारी हैं, इसलिए इन लोगों का मतदान करने से वंचित होना पड़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें