Darbhanga News: नैनोटेक्नोलॉजी बेस्ड सस्टैनेबल एग्रीकल्चर पुस्तक का विमोचन

Darbhanga News:कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी और सिंडीकेट के सदस्यों ने शनिवार को बॉटनी विभाग के डॉ अंकित कुमार सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा संपादित पुस्तक ''''नैनोटेक्नोलॉजी बेस्ड सस्टैनेबल एग्रीकल्चर'''' का विमोचन किया.

By PRABHAT KUMAR | July 19, 2025 10:40 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी और सिंडीकेट के सदस्यों ने शनिवार को बॉटनी विभाग के डॉ अंकित कुमार सिंह और उनके सहयोगियों द्वारा संपादित पुस्तक ””””””””नैनोटेक्नोलॉजी बेस्ड सस्टैनेबल एग्रीकल्चर”””””””” का विमोचन किया. डॉ सिंह एवं उनके सहयोगियों में शामिल वाशिंगटन विश्वविद्यालय, अमेरिका के डॉ विपेंद्र कुमार सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ प्रदीप सिंह, डॉ विजय कुमार ने पुस्तक को जर्मनी के विले प्रकाशन से प्रकाशित कराया है. पुस्तक में भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों बीएचयू , जेएनयू, डीयू, एएमयू, आइआइटी दिल्ली, आइआइटी इंदौर, आइआइटी बीएचयू, बीएयू सबौर एवं अमेरिका, कनाडा, चेक रिपब्लिक, यूनाइटेट किंगटम, स्विडेन, स्लोवाकिया आदि देशों के विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक, प्रोफेसर्स एवं रिसर्च स्कॉलर्स के चैप्टर शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version