Darbhanga News: समाज के हर वर्ग का ख्याल रख रही एनडीए सरकार : सरावगी

Darbhanga News: प्रदेश सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि एनडीए सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा रही है.

By PRABHAT KUMAR | July 26, 2025 10:34 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. प्रदेश सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि एनडीए सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा रही है. गरीब, किसान, युवा, महिला और समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है. शनिवार को मंत्री ने सदर विधानसभा के वार्ड संख्या आठ स्थित शुभंकरपुर में अलग-अलग स्थानों पर सड़क सह नाला निर्माण एवं सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार एवं चाहरदिवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि राज्य में अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं 39 लाख युवाओं को विभिन्न माध्यमों से रोजगार उपलब्ध कराया गया है. साथ ही अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य एनडीए सरकार ने निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है, जिसका सीधा लाभ राज्य के करोड़ों परिवारों को मिल रहा है. वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 किया गया है. इससे गरीब, वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगजन का जीवन आसान हुआ है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ही पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन राशि 6000 से बढ़ाकर 15000 और 3000 से बढ़ाकर 10000 करने का निर्देश जारी किया है. यह दर्शाता है कि राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग का ख्याल रख रही है. उन्होंने आगे बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के माध्यम से अब तक पात्र परिवारों को लगातार वासभूमि उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि हर व्यक्ति के सिर पर अपनी छत हो और वह अपने सपनों का घर बना सकें. मौके पर सदर उप प्रमुख राकेश यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी, जदयू के नगर अध्यक्ष माधव झा, मंडल अध्यक्ष पिंटू भंडारी, कामोद राय, शिवजी राय, प्रमोद शरण साहू्ु, रंजीत पासवान, अरुण पासवान, चंदन पासवान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के उपरांत राजस्व ने शुभंकरपुर स्थित श्मशान घाट परिसर में नौ करोड़ 90 लाख की लागत से निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह सह मोक्षधाम का निरीक्षण भी किया. बताया कि इस आधुनिकतम शवदाहगृह का भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष तकनीकी व आंतरिक कार्यों को शीघ्र पूरा कर उद्घाटन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version