Darbhanga News: सदर. बहुचर्चित बैंकर्स कॉलोनी डाका एवं हत्या मामले में पुलिस ने एक अप्राथमिक अभियुक्त सदर थाना के रानीपुर निवासी मनोज चौधरी के पुत्र कृष्णा चौधरी को रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के समीप से हुई. जानकारी के अनुसार अभियुक्त के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ. हालांकि बाद में जांच के क्रम में पिस्टल खिलौना निकला. पुलिस को पहले आशंका थी कि अभियुक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था या भागने के दौरान आत्मरक्षा के लिए हथियार लेकर चल रहा था, लेकिन खिलौना पिस्टल मिलने के बाद उसकी मंशा पर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है. कृष्णा की गिरफ्तारी से उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य फरार अभियुक्तों तक भी पुलिस जल्द पहुंच जायेगी. सनद रहे कि बैंकर्स कॉलोनी में विगत वर्ष एक भीषण डकैती हुई थी जिसमें डकैतों ने लाखों रुपये की संपत्ति लूटने के साथ-साथ घर के मुखिया की निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस द्वारा गठित विशेष अनुसंधान दल लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रहा था. कृष्णा की भूमिका इस कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त के रूप में सामने आई थी, लेकिन पर्याप्त सबूत न होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. गिरफ्तारी के समय दिल्ली मोड़ पर उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना की पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में लगी थी.
संबंधित खबर
और खबरें