Darbnahga News: प्रसव कक्ष में ड्यूटी से नर्सिंग स्टाफ गायब, परिजनों ने किया हंगामा

Darbnahga News:स्थानीय सीएचसी में बुधवार की देर रात प्रसव के लिए आयी आधा दर्जन महिलाओं के परिजनों ने प्रसव कक्ष में जीएनएम व एएनएम के नहीं रहने पर जमकर हंगामा किया.

By PRABHAT KUMAR | June 19, 2025 6:20 PM
an image

Darbnahga News: जाले. स्थानीय सीएचसी में बुधवार की देर रात प्रसव के लिए आयी आधा दर्जन महिलाओं के परिजनों ने प्रसव कक्ष में जीएनएम व एएनएम के नहीं रहने पर जमकर बबाल किया. चिकित्सक डॉ वसंत कुमार समझाने का प्रयास कर रहे थे, परंतु कोई मानने को तैयार नहीं था. अंतत: चिकित्सक ने इसकी सूचना प्रभारी डॉ विवेकानंद झा को दी. प्रभारी ने एएनएम ट्रेसा कुजूर को प्रसव कक्ष में भेजा. इसके बाद मामला शांत हुआ. बता दें कि रोस्टर के अनुसार रात की शिफ्ट में दो जीएनएम अथवा एएनएम की ड्यूटी रहती है. एक इमरजेंसी सेवा तथा दूसरी प्रसव कक्ष में तैनात रहती हैं. 18 जून की रात लगभग 11 बजे इमरजेंसी के लिए जीएनएम संगम कुमारी तो तैनात थी, परंतु प्रसव कक्ष के लिए जीएनएम अथवा एएनएम तैनात नहीं थी. रोस्टर के अनुसार जीएनएम शोभा कुमारी की ड्यूटी थी. उसके छुट्टी पर चले जाने की वजह से प्रसव कक्ष खाली था. इसे लेकर मरीज के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version