Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं चार अन्य महिला व एक बच्चा घायल हो गया. मृतका की पहचान शाहपुर निवासी स्व. रामप्रसाद मंडल की 72 वर्षीया पत्नी सुजान देवी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुजान देवी मंगलवार की शाम गांव की अन्य चार महिलाओं के साथ चौर में बकरी चराने गयी थी. इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी महिलाएं समीप के आम के एक बड़े पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गईं. इसी बीच तेज गर्जना के साथ पेड़ पर बिजली गिर गयी. इससे सुजान देवी की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं पास खड़ी अन्य चार महिलाएं व एक बच्चा घायल हो गया. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया. इधर सूचना मिलते ही मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार सदल-बल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें