Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अतरवेल-भरवाड़ा पथ पर अतरवेल में सोमवार की रात दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार ने दोनों की हालत गंभीर बतायी है. मृतक की पहचान अतरवेल निवासी 26 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में हुई है. वहीं जख्मी कटहलिया वार्ड दो निवासी मो. नूरुद्दीन व मो. सलाउद्दीन को सिंहवाड़ा सीएचसी से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि विवेक अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. घर से मात्र दो सौ फीट की दूरी पर सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि आवाज सुनकर आस पडोस के लोग दौड़ पडे़े. सड़क पर गिरे बेहोश व लहूलुहान हालत में तीनों की मदद ग्रामीणों ने शुरू की. विवेक के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए. तत्काल पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने तीनों को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां से उपचार के बाद विवेक कुमार, मो. नूरुद्दीन व मो. सलाउद्दीन को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही विवेक की मौत हो गयी. सिंहवाड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर युवक के मौत की जानकारी मिलते ही अतरवेल गांव में मातम पसर गया है. मृतक की पत्नी चंदा देवी, मां अमेरिका देवी दहाड़ मारकर रोने लगी. परिवार में कोहराम मच गया. मृतक को एक पुत्र प्रियांशु व एक पुत्री खुशी है. अबोध प्रियांशु व खुशी को क्या पता कि एक झटके में ही पिता का साया उसके सिर से उठ चुका है. मुखिया पप्पू चौधरी, समाजसेवी गणेश चौबे सहित कई पंचायत प्रतिनिधि व गण्यमान्य मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाने में लगे हैं. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें