Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड में आगामी नौ जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को एक भी नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं हुआ. प्रखंड नजारत से मिली जानकारी के अनुसार रमौली के मुखिया पद के लिए मात्र दो प्रत्याशी कुमोद कुमार मिश्र व रोशन मिश्र ने नामांकन शुल्क जमा किया है. वहीं अन्य पदों के लिए एक भी अभ्यर्थी ने अभी तक एनआर तक नहीं कटाया है. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि मुखिया, वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी सदस्य पदों के लिए अलग-अलग टेबुल लगाया गया है. मुखिया प्रत्याशी के लिए बीएओ सूरज कुमार, वार्ड सदस्य के लिए बीसीओ शशि कुमार व ग्राम कचहरी सदस्य के लिए कल्याण पदाधिकारी दीपक कुमार के साथ अन्य कर्मियों को लगाया गया है. नामांकन 20 जून तक चलेगा. इधर, उपचुनाव की घोषणा ने पंचायत के सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है. चुनावी सरगर्मी जहां तेज हो गयी है, वहीं पूर्व में विजयी व मात खाये प्रत्याशी एक बार फिर मैदान में आमना-सामना की तैयारी में जुट गए हैं. विदित हो कि बेलौन, किशनपुर व रमौली मिलकर गठित रमौली पंचायत में आगामी चुनाव में उग्रनाथ झा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 108 मतों से पराजित कर मुखिया पद पर आसीन हुए थे. हालांकि परिणाम आते ही निकटतम पद्धति रोशन कुमार झा ने उनपर दोहरे पद का लाभ लेने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज की. चुनाव आयोग ने जांच कराते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें मुखिया से पदच्युत करते हुए उपमुखिया को पंचायत का प्रभार सौंप दिया. इसी कारण यहां उपचुनाव होना है.
संबंधित खबर
और खबरें