Darbhanga News: दरभंगा. हाल के दिनों में अपराध की बढ़ी घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने नियमित गश्ती को और बेहतर करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया है. एसएसपी ने सुबह व शाम दो पाली में नियमित रूप से गश्त करने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया है. समय-समय पर पुलिस कप्तान स्वयं सड़क पर उतरकर गश्ती का जायजा ले रहे हैं. तीन दिन पूर्व एसएसपी ने देर शाम गश्ती व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. बेहतर करने वाले सदर थाना की पुलिस को प्रोत्साहित किया. लापरवाही बरतने वाले कोतवाली व नगर थाना के गश्ती दल पर कार्रवाई की. एसएसपी के औचक निरीक्षण से पुलिस अधिकारियों चाैकस हैं. अभाी सभी थाने की पुलिस सुबह व शाम दो पालियों में वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. एसएसपी ने बताया कि विगत 24 घंटे में 33 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 10.5 लीटर विदेशी व दो लीटर देसी शराब जब्त की गयी है. वाहन जांच व सम्मन से चार लाख 98 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
संबंधित खबर
और खबरें