Darbhanga : पेंशनर्स समाज कर्मचारी संघ 26 जून से करेगा आंदोलन
15 दिनों में लंबित राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन, अभी तक भुगतान नहीं हुआ है.
By DIGVIJAY SINGH | June 20, 2025 10:11 PM
दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति से बकाया सेवांत लाभ, एसीपी/एमएसीपी एवं सप्तम वेतनमान की अंतर वेतन राशि भुगतान का आग्रह किया है. कहा है कि पेंशनर्स समाज कर्मचारी संघ एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच 25 फरवरी को एसीपी /एमएसीपी एवं सप्तम वेतनमान के अंतर वेतन की राशि भुगतान को लेकर वार्ता हुई थी. आश्वासन दिया गया था 15 दिनों में लंबित राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन, अभी तक भुगतान नहीं हुआ है. पेंशनर्स समाज कर्मचारी संघ 26 जून से आंदोलन करने को बाध्य है.
दरभंगा. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में प्रातः सात बजे से आठ बजे तक योगाभ्यास होगा. इसके बाद नौ बजे तक संगोष्ठी होगी. पीआरओ निशिकान्त के अनुसार कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी, योग प्रशिक्षक शशि भूषण गुप्ता एवं शशि रंजन कुमार भाग लेंगे. संचालन डॉ यदुवीर स्वरूप शास्त्री, विषय प्रवर्तन प्रो. दिलीप कुमार झा, स्वागत डॉ नवीन कुमार झा तथा धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.