Darbhanga News: हॉल मार्क वाले सोने के जेवरों की गुणवत्ता को लेकर लोगों में चिंता
Darbhanga News:सोने के जेवर पर लगे हॉल मार्क को लेकर लोगों में संशय की स्थित है.
By PRABHAT KUMAR | June 26, 2025 10:50 PM
Darbhanga News: दरभंगा. बिना बीआइएस लाइसेंस के अवैध रूप से सोने के आभूषणों पर नगर में फर्जी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर अंकित किये जाने का खुलासा होने से लोग अचंभित हैं. इस घटना के बाद से हॉल मार्क वाले सोने के जेवरों की गुणवत्ता को लेकर लोगों में विश्वास की कमी हो गयी है. सोने के जेवर पर लगे हॉल मार्क को लेकर लोगों में संशय की स्थित है. फर्जी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर अंकित कर खराब गुणवत्ता के सोने को बाजार में खपाया जा रहा है. आभूषणों पर नकली हॉलमार्किंग चिह्न लगाना गैर कानूनी है. ऐसा करने पर एक लाख रुपये का न्यूनतम जुर्माना व एक वर्ष की सजा का प्रावधान है.
ग्रामीण क्षेत्रों में बेच दिया जाता नकली हॉलमार्क वाला गहना
एक दिन पूर्व हुई थी छापेमारी
बुधवार को दरभंगा के बड़ा बाजार में हजारीनाथ मंदिर के निकट स्थित जय भवानी एसेयिंग एवं हॉलमार्किंग सेंटर पर भारतीय मानक ब्यूरों (बीआइएस) की टीम ने छापेमारी की थी. पटना से आयी टीम ने वहां से फर्जी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर डालने वाली लेजर मशीन, फर्जी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर से मान्यता प्राप्त लिखा हुआ फर्जी लेटर हेड, फर्जी विजिटिंग कार्ड, फर्जी हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर लगे सोने के आभूषण को जब्त किया. बीआइएस के वैज्ञानिक ई निदेशक एवं प्रमुख चंद्रकेश सिंह ने बताया था कि जानकारी मिली थी कि जय भवानी एसेयिंग एवं हॉलमार्किंग सेंटर बिना बीआइएस लाइसेंस के ही अवैध रूप से सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर अंकित कर रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी.
ऐसे करें शुद्धता की पहचान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.