Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-26 की परीक्षा 28 जुलाई से होगी. परीक्षा छह अगस्त तक ली जायेगी. विवि ने इसको लेकर परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा के लिए जिलावार दो दो केंद्र निर्धारित किये गये हैं. परीक्षा में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों के साथ विवि के 22 पीजी विभागों के करीब 15 हजार छात्र छात्रा भाग लेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें