Darbhnaga : पीएम ने आइटी पार्क का किया ऑन लाइन उदघाटन

मोतिहारी जिले की सभा से शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनगर स्थित आइटी पार्क का ऑनलाइन उद्घाटन किया.

By DIGVIJAY SINGH | July 18, 2025 7:26 PM
an image

जिला समेत मिथिला के लिय वरदान साबित होगा आइटी पार्क बहादुरपुर. मोतिहारी जिले की सभा से शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनगर स्थित आइटी पार्क का ऑनलाइन उद्घाटन किया. विधिवत उद्घाटन होने के आद अब यह आइटी पार्क जिला समेत पूरे मिथिला के लिए वरदान साबित होगा. यह बिहार का दूसरा सबसे बड़ा आइटी पार्क है. उदघाटन को लेकर आइटी पार्क भवन को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. मौके पर आइटीआइ एवं महिला आइटीआइ के प्राचार्य समेत छात्र-छात्रायें मौजूद थे. बाद में सांसद गोपाल जी ठाकुर आदि भी वहां पहुंचे. पूरी तरह हाइटेक है आइटी पार्क इसका नाम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआइ) रखा गया है. आइटी पार्क पूरी तरह हाइटेक है. यहां बेंगलुरु जैसे आइटी पार्क की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. दो तल्ला भवन में ऑफिस, केबिन, कॉन्फ्रेंस रूम, गेस्ट रूम, नेटवर्क ऑपरेटर सेंटर, यूपीएस और पैनल रूम बनाये गये हैं. उपरी मंजिल पर दो केबिन की व्यवस्था है. पूरे परिसर में फाइव-जी इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी. आइटीआइ के प्राचार्य राजकुमार ठाकुर ने बताया कि आइटी पार्क के उद्घाटन हो जाने से न केवल यहां का चहुमुंखी विकास होगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा. सॉफ्टवेयर टेक्निकली स्किल युवाओं को नहीं जाना पड़ेगा दूसरे राज्य भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा निर्मित इस पार्क से जिले व आसपास के सॉफ्टवेयर टेक्निकली स्किल युवाओं को दूसरे राज्यों में कामों के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि आइटी पार्क का निर्माण दो एकड़ भूमि में कराया गया है. इसके भवन का निर्माण 16 हजार स्क्वायर फीट में है. नौ करोड़ 28 लाख 85 हजार की लागत से आइटी पार्क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. आइटी पार्क में हर प्रकार के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे मोबाइल ऐप डेवलपिंग के साथ-साथ अन्य प्रकार के सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट को भी बढ़ावा मिलेगा. मल्टीनेशनल कंपनियों से जुड़कर यहां के युवा उठायेंगे लाभ देश व विदेश के दर्जनों मल्टीनेशनल कंपनी से भी जुड़कर यहां के युवा लाभ उठा सकते हैं. पूरे परिसर का निर्माण आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए वातानुकूलित किया गया है. जगह-जगह आवश्यकतानुसार अग्निशमन यंत्र भी लगाये गये हैं. काम करने वालों के लिए कैफेटेरिया, कॉन्फ्रेंस हॉल, वेटिंग रूम बनाया गया है. 80 सीट वाले इस आइटी पार्क को छह कमरों में बांटा गया है. इसमें अलग-अलग 24, 12, 6, 14, 17 व 6 लोगों को बैठने एवं काम करने के लिए सीटें उपलब्ध है. आइटी सेक्टर में अपना स्टार्टअप शुरू करने वालों को होगा फायदा इस आइटी पार्क का लाभ आइटी सेक्टर में अपना स्टार्टअप शुरू करने की चाहत रखने वाले उठा सकते हैं. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021 के मार्च माह में निमार्ण कार्य प्रारंभ किया गया था. मौके पर महिला आइटीआइ व राजकीय आइटीआइ के ग्रुप अनुदेशक विनोद बैठा, दिनेश कुमार चौधरी, अशोक कुमार, सीताराम कुमार, मनोरंजन पाठक, रीना कुमारी, सत्यम कुमार, आकाश कुमार, अमित कुमार, पप्पू कुमार, मो. सदरुल हक, प्रियंका पटेल, निधि कुमारी, गौतम कुमार, भास्कर कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version