PM Modi की इस बात को सहन नहीं कर पाएगी RJD, बोले- ‘नीतीश सरकार से पहले… ‘
PM Modi: दरभंगा में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार ने अद्भुत विकास किया है. इस दौरान उन्होंने पहले की सरकारों पर जमकर निशाना साधा.
By Paritosh Shahi | November 13, 2024 8:12 PM
PM Modi: दरभंगा के शोभन में एम्स की नींव रखने के बाद आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश में सबसे बड़ी आबादी गरीबों की और मिडिल क्लास के लोगों की है. बीमारी के दिनों में यह पूरा परिवार तबाह हो जाता है. हम सब इसी पृष्ठभूमि से हैं. पहले कठिन दौर था. अस्पताल कम थे. डॉक्टर कम थे. दवा महंगी थी. जांच का कोई ठिकाना नहीं था. सरकारें बड़े- बड़े दावे और वादे में उलझी रहती थी. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार के पहले स्वास्थ्य और बीमारी को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखता था. लेकिन, हम लोगों ने यह सबकुछ बदला.” पीएम मोदी बिना नाम लिए लालू यादव की पार्टी राजद पर निशाना साधा.
नल से जल अभियान का किया जिक्र
पीएम मोदी ने नल से जल योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह सेहत से जुड़ा है. समय रहते यदि किसी भी बीमारी की इलाज किया जाए, तो उसे गंभीर होने से रोका जा सकेगा. लोकसभा चुनाव के दौरान 70 साल के उम्र से अधिक के लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने के वादे की याद दिलाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैने इस वादे को पूरा दिया है. इससे बिहार के भी 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को ‘आयुष्मान वय वंदन’ योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना से देश में चार कराेड़ से अधिक लोगों का मुफ्त में इलाज संभव हुआ. यह व्यवस्था नहीं होती, तो इनमें से ज्यादातर लोग भर्ती भी नहीं हो पाते. एनडीए सरकार की इस योजना से उनकी चिंता दूर हुई.
मुजफ्फरपुर कैंसर अस्पताल पर क्या बोले पीएम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मुजफ्फरपुर में बन रहे कैंसर अस्पताल की चर्चा करते हुए कहा कि इसके बन जाने से एक ही छत के नीचे कैंसर के इलाज की सभी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अगले साल मार्च में इसका निर्माण पूरा हो जायेगा. हम सबकी इच्छा इसके लोकार्पण में भी पीएम आएं. पीएम ने बिहार से जुड़ी अन्य योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आमस-दरभंगा सड़क परियोजना पर काम चल रहा है. साथ ही दरभंगा एवं आसपास के शहरों को भी घरों में नल की जल की तरह सस्ता गैस मिलने लगेगा.
मिथिला मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय संस्थान बनाये जाने की घोषणा की
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के किसानों का 25 हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत यहां का मखाना दुनियाभर में नाम कमा रहा है. उन्होंने मिथिला मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय संस्थान बनाये जाने की घोषणा की. केंद्रीय बजट में बाढ़ से निबटने के लिए 11 हजार करोड़ से अधिक के प्रबंध किये जाने तथा नेपाल से बातचीत करने का भी पीएम मोदी ने लोगों को भरोसा दिलाया.
पाली भाषा को लेकर क्या बोले
पीएम मोदी ने कहा कि मैथिली भाषा को एनडीए सरकार ने ही संविधान की आठवीं अनुसूची में जगह दिलायी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बिहार की पाली भाषा को विकसित किया जा रहा है. भगवान बुद्ध के संदेश इसी भाषा में हैं. इसके बढ़ने से लोगों को भगवान बुद्ध के संदेश पढ़ने को मिल सकेंगे.
शारदा सिन्हा को किया याद
प्रधानमंत्री ने मिथिला की बेटी शारदा सिन्हा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने छठ महापर्व को देश- विदेश में प्रतिष्ठा दिलायी. उन्होंने दरभंगा महाराज के योगदान की भी चर्चा की. साथ ही काशी में उनके सहयोग से हुए कार्यों को भी याद किया.
कांग्रेस की सरकारों पर तंज
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के 60 साल में देश में केवल एक ही एम्स, वह भी दिल्ली में बन पाया. बाद के दिनों में कुछ नये एम्स बने तो वह भी बीमार की हालत में रहे. हमारी सरकार ने उन अस्पतालों की बीमारियों को भी दूर किया और देश मे अब 23 एम्स हो गये. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में देश में एमबीबीएस की कक्षा में 75 हजार और सीटें जोड़ी जायेंगी.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.