PM Modi Visits Darbhanga: दरभंगा एम्स के शिलान्यास को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 नवंबर को इसकी आधारशिला रखेंगे. इसे लेकर एक तरफ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. दूसरी ओर जनसभा में जुटनेवाली भीड़ को लेकर भी व्यापक तैयारी की जा रही है. प्रशासनिक स्तर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसे लेकर सोमवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने आयोजन स्थल पर लैंडिंग व उड़ान का ट्रायल भी लिया. सूत्रों के अनुसार ट्रायल सफल रहा. यहां बता दें कि आयोजन स्थल पर पीएम मोदी के साथ ही सीएम नीतीश कुमार व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हवाई मार्ग से आगमन के मद्देनजर आधा दर्जन हेलीपैड तैयार किये गये हैं. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सड़क मार्ग से भी आवागमन की तैयारी की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें